Motivation images hd 2020

                 🙌   THINKING POSITIVE  🙌




अक्सकर हम अपनी जिंदगी में बहुत सारी गलतिया कर बैठ ते है। . और बाद में हमको उस चीज़ का अफ़सोस होने लगता है की ये हम क्या कर बैठे और उसी वजह से हम अपने आप को मार कर बैठ ते है.. अपनी वो  जिद मर जाती है इसलिए हम डिप्रेस हो जाते है। .
जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें  motivation की  जरूरत होती है और वो  motivation  हम आपको इस माध्यम से देने  लगे है.... आप अपनी मंजिल हासिल करो यह हमारी सदिच्छा है। ..... आप हमारे  website  से बने रहे ताकि हमें भी कुछ  motivation मिले आपके लिए ऐसे बेहतरीन पोस्ट डालने के लिए। ..

                           सनकी मोटिवेशन

                             

मै कभी हारता नही, एक 
तो जीतता हूं या फीर सीखता हूं। 🙏



दवा असर ना करे तो नजर भी 
उतारती है , ये माँ है 
जनाब हार कहा मानती है । 🤗



महाराणा प्रताप 

रोकने के लिए हज़ारो दुश्मन आए
पर रुकने का विचार 
एक बार भी मन मे नही आया। 



ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिंदा है 
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिदा है । 💪



जो उड़ने का शौक रखते है 
वो गिरने का ख़ौफ नहीं रखते । 


दाव पर सब कुछ लगा है ,रुक नहीं सकते 
टूट सकते है मगर हम झुक नहीं सकते ।👈👊



वक्त का मारा हुआ हूं साहब 
अपना वक्त आने पर सबकी मारूंगा...👑


Dear Haters 

जहाँ तुम्हारी सोच खत्म होती है उससे दो
कदम आगे के कुर्सी लगाकर बैठा हुआ 
हु मैं ..😎


मुआफ़ किया उन सभी की जिन्होंने मेरा 
दिल दुखाया और मुआफ कर देना मुझे भी 
जिनका मैंने दिल दुखाया..☺️😊



कमाल है जिस घर को बनाने में
जिंदगी लगा दी आज उसी घर मे रहने से 
बैचेन है इंसान ..😏


उम्र कुछ नहीं कहती साहब
हमारे कारनामे ही लोगों को हमारी 
हैसियत बताते है .. 😎




गुजर जाएगा ये दौर भी ग़ालिब जरा 
इत्मीनान तो रख जब खुशी ही ना ठहरी तो 
ग़म की क्या औक़ात है ....😎


क्या मोहब्बत.. क्या वफ़ा ..क्या है 
रिश्तेदारियां बस एक बार जेब खाली है 
बता कर देखिये ..😏


बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय
तमाम होता है की हम उस रास्ते नहीं जाते 
जो रास्ता आम होता है ..☺️





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ