Self Motivation Hindi


                     लोगों ने मुझे बताया था कि वक्त
                    बदल जाता है , और वक़्त ने मुझे
                    बताया कि लोग भी जाते है । 🙂🤗
                   
                     

जो बीत गया वो सपना था 😢,
लेकिन 
जो आगे आएगा वो अपना ही होगा ।।


नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे लेकिन प्रयासों
का अपना अलग ही मजा है ।


काम को passion के साथ करो वरना 
बता रहा हू छोड़ दो !!


जिंदगी समझ नही आई तो मेले 
में अकेला ,और समझ आ गई 
तो अकेले में मेला।।


तब तक मेहनत मत छोड़ो , 
जब तक तय की हुई जगह पर पहुँच ना जाओ !!


वक़्त मेरा हो ना हो , पर 
में अपना वक्त ला कर 
रहूंगा ।😎👑


नाम और पहचान चाहे छोटी हो 
अपने दम पर होनी चाहिये
बाप के दम पर नहीं । 🙏


किसी लड़की के लिए 
सलमान, शाहरुख खान बन 
ने से अच्छा है अपने माँ बाप 
के लिए हनुमान बन जाओ . 


परवाह मत करो जमाना कितना भी 
खिलाफ हो , बस चलते रहो उसी राह पर
जो सीधी  और साफ हो ।


जिन्हें आपको गलत ही समझना है 
वो लोग आपके मौन का भी ग़लत अर्थ 
निकाल ही लेंगे !


अगर तुम जंग चाहते हो 
तो हम जंग का ऐलान करते है .😊


आज नही तो और कभी , आऐगा आपका दौरा
कभी !!✍️


जो लोग कहते है पैसा सब कुछ नहीं होता है ,
वो झूठ बोलते हैं आज के समय मे बिना  पैसे
के आप एक सुई भी नहीं खरीद सकते । 👍


हमे नजर अंदाज करने वालो से 
नजरें हम भी नहीं मिलाते । 😒


किसी की यादों मे रोते नही हम अब
अकेला चलना आ गया है । 😔😕


खुश रहो या खफा रहो , 
हमेशा दूर और दफा रहो !!


हमारा उठना बैठना उन दोस्तों के
साथ है जितना ना खून कमज़ोर
हे नहीं दिल ..! 👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ