१. ये मुस्कुराना है साहब कभी हैसियत देखकर नहीं मिलती | 
२. दोस्ती तो बच्चे ही कर ,  सकते है , बड़े तो समझोते और सौदेबाजी करते है | 
३. अपने बाबू-सोना के चक्क्रर में अपने माँ-बाप के प्यार को मत भूलो  कमीनो | 
४. जरुरत से ज्यादा वक्त और इज्जत देने से लोग बदल जाते है | 
५.पहनावे से किसी के संस्कारो को मत अकीये जनाब कोई जीन्स पहन कर भी जिंदगी भर माता -पिता की सेवा कर सकती है और कोई घुघट निकालकर भी रोज गालिया दे सकती है | 
६. क्या लड़की को चॉकलेट खिलते हो गरीब को खाना खिलाओ भला होगा | 
७. गुस्से में आदमी बेकार की बाते तो करता है पर दिल की बात भी  कह जाता है | 
८. वो जज्बात जाहिर नहीं करता , पर पिता से ज्यादा प्यार कोई नहीं करता | 
९. रोज status बदलने से जिंदगी नहीं बदलती , जिंदगी को बदलने के लिए अपना एक status होना जरुरी है | 
१०. खुद को special समझे क्युकी भगवान् कुछ भी फालतू में नहीं बनाते | 
११. जानवर बदल रहे है और इंसान अभी जात -जात में उलझा हुआ है | 
१२. जब तक तुम डरते रहेंगे तुम्हारी जिंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा | 
१३. खुद की #सेल्फी लेने से अच्छा है, खुद को ऐसा बनाओ की सब तुम्हारे साथ #सेल्फी ले | 
१४. जिंदगी हो या शतरंज मजा तो तभी आता है , जब रानी मरते दम तक साथ हो | 
१५. आपसे सिर्फ वही लोग जलेंगे जिन्होंने सिर्फ आपकी सफलता देखी हो आपका संघर्ष नहीं देखा | 

2 टिप्पणियाँ
👌👌👌👌
जवाब देंहटाएंVery motivated
जवाब देंहटाएं