#चलते_ रहने _ की _जिद
Hindi Story On Perseverance
दृढ़ रहने पर प्रेरणादायी कहानी
अजय पिछले चार- पांच सालो से अपने शहर में होने वाली मैराथन में हिस्सा लेता था .... लेकिन कभी भी उसने रेस पूरी नहीं की थी।
पर इस बार वह बहुत एक्साइटेड था . क्योकि पिछले कई महीनो से वह सुबह उठकर दौड़ने की प्रैक्टिस कर रहा था और उसे पूरा भरोसा था की वह इस साल की मैराथन रेस जरुर पूरी कर लेगा .
देखते देखते मैराथन का दिन भी आ गया और धाय की आवाज के साथ रेस शुरू हुई . बाकी धावकों की तरह अजय ने भी दौड़ना शुरू किया .
वह जोश से भरा हुआ था , और बड़े अच्छे ढंग से दौड़ रहा था. लेकिन आधी रेस पूरी करने के बाद अजय बिलकुल थक गया और उसके जी में आया की बस अब वही बैठ जाए ...
वह ऐसा सोच ही रहा था की तभी उसने खुद को ललकारा ...
रुको मत अजय ! आगे बढ़ते रहो ... अगर तुम दौड़ नहीं सकते , तो कम से कम जॉग करते हुए तो आगे बढ़ सकते हो .... आगे बढ़ो....
और अजय पहले की अपेक्षा धीमी गति से आगे बढ़ने लगा .
कुछ मीटर इसी तरह दौड़ने के बाद अजय को लगा की उसके पैर अब और आगे नहीं बढ़ सकते .... वह लड़खड़ाने लगा , अजय के अंदर विचर आया ..... अब बस .... और नहीं बढ़ सकता !
लेकिन एक बार फिर अजय ने खुद को समझाया ....
रुको मत अजय ...अगर तुम जॉग नहीं कर सकते तो क्या .. कम से कम तुम चल तो सकते हो.. चलते रहो ,
अजय अब जॉग करने की बजाय धीरे धीरे लक्ष की ओर बढ़ने लगा।
बहुत से धावक अजय से आगे निकल चुके थे और जो पीछे थे वे भी अब आसानी से उसे पार कर रहे थे ....
अजय उन्हें आगे जाने देने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था ,चलते चलते अजय को फिनिशिंग पॉइंट दिखने लगा ... लेकिन तभी वह अचानक से लड़खड़ा कर गिर पड़ा ....उसके बाएँ पैर की नसे खिंच गयी थी..
"अब कुछ भी हो जाए में आगे नहीं बढ़ सकता .... ",
जमीन पर पड़े पड़े अजय के मन में ख्याल आया .
लेकिन अगले पल ही वो जोर से चीखा ....
नही ! आज चाहे जो हो जाए मै ये रेस पूरी करके रहूँगा .... ये मेरी जिद है... माना मै चल नहीं सकता लेकिन लड़खड़ाते लड़खड़ाते ही सही इस को पूरा जरूर करूँगा ...
अजय ने साहस दिखाया और एक बार फिर असहनीय पीड़ा सहते हुए आगे बढ़ने लगा.... और इस बार वह तब तक बढ़ता रहा .. तब तक बढ़ता रहा .. जब तक उसने फिनिशिंग लाइन पार नहीं कर ली !
और लाइन पार करते ही वह जमीन पर लेट गया .. उसके आँखों आंसू बह रह थे.
अजय ने रेस पूरी कर ली थी... उसके चेहरे पर इतनी ख़ुशी और मन में इतनी संतुष्टि कभी नहीं आई थी....
आज अजय ने अपने चलते रहने की जिदके कारण न सिर्फ एक रेस पूरी की थी बल्कि जिंदगी की बाकी रेसो के लिए भी खुद को तैयार लिया था.
हमें क्या सीखना चाहिए??
हमें क्या सीखना चाहिए??
दोस्तों , चलते रहने की जिद हमें किसी भी मंजिल तक पहुंचा सकती है.
बाधाओं के आने पर हार मत मानिए ..
ना चाहते हुए भी कई बार conditions ऐसी हो जाती है की आप बहुत कुछ नहीं कर सकते ! पर ऐसी कंडीशन को "कुछ भी ना करने " का excuse मत बनाइए।
घर में मेहमान है आप 8 घंटे नहीं पढ़ सकते .. कोई बात नहीं 2 घंटे तो पढ़िए ..
बारिश हो रही है .. आप 10 कस्टमर्स से नही मिल सकते। .. कम से कम 2 -3 से तो मिलिए ....
एकदम से रुकिए नहीं ... थोड़ा थोड़ा ही सही आगे तो बढिये .
और जब आप ऐसा करेंगे तो अजय की तरह आप भी अपने जिंदगी की रेस जरूर पूरी कर पाएंगे और अपने अन्दर उस खुशी उस संतुष्ट को महसूस कर पायेंगे जो सिर्फ चलते रहने की जिद से आती है !
0 टिप्पणियाँ