#मेहनत _का_ महत्व
There is no substitute to hard work .
कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं |
राहुल एक समझदार लड़का था , लेकिन वह पढाई के मामले में हमेशा मेहनत करने से बचता था |
एक बार उसका पसंदिता कप टूट गया तो माँ ने उसे बाजार से खुद जाकर एक अच्छा कप लाने को कहा | पहली बार राहुल को इस तरह का कोई काम मिला था , वह मन ही मन खुश हो रहा था की चलो इसी बहाने उसे बाहर जाने को मिलेगा और उतनी देर कोई पढ़ने के लिए नहीं कहेगा
वह पास के बाजार में पहुंचा और इधर उधर कप खोजने लगा | वह जो भी कप उठाता उसमे कोई न कोई कमी होती .... कोई कमजोर होता तो किसी की डिज़ाइन अच्छी नहीं होती ! काफी खोजने पर भी उसे कोई अच्छा कप नहीं दिखाई दिया और वो मायूस लौटने लगा |
तभी उसकी नजर सामने की दुकान में रखे एक लाल रंग के कप पे जा टिकी | उसकी चमक और खूबसूरत देख राहुल खुश हो गया और झट से दुकानदार से वो कप हाथ में ले देखने लगा |
कप वाकई में बहुत अच्छा था ! उसकी मजबूती .. उसकी चमक ... उसकी शानदार डिजाइन ... हर चीज़ परफेक्ट थी |
राहुल ने वो कप खरीद लिया और घर चला गया |
रात को भी कप अपने साथ ले बिस्तर पे लेट गया , और देखते देखते उसे नींद आ गयी |
राहुल ने देखा की वो कप उससे बाते कर रहा है |
कप - मै जानता हु की में तुम्हे बहुत पसंद हु | पर क्या तुम जानते हो की मै पहले ऐसा नहीं था ?
राहुल - नहीं ,मुझे नहीं पता .... तुम्ही बताओ की पहले तुम कैसे थे |
कप - एक समय था जब मै मामूली लाल मिटटी हुआ करता था | फिर एक दिन मेरा मास्टर मुझे अपने साथ ले गया | उसने मुझे जमीन पर पटक दिया और मेरे ऊपर पानी डाल कर अपने हाथो से मुझे मिलाने लगा ..... में चिल्लाया की अब बस करो .. लेकिन वो कहता रहा ... अभी और .... अभी और ... मैंने बहुत कष्ट सहे .... जब वो रुका तो मुझे लगा की बस अब जो होना था हो गया ... अब में पहले से काफी अच्छी स्थिति में हु |
लेकिन ये क्या , उसने मुझे उठाकर एक घूमते हुए चक्के पे फैक दिया | वह चक्का इतनी तेजी से नाच रहा था की मेरा तो सर ही चकरा गया.... में चिल्लाता रहा ... अब बस ... अब बस ... लेकिन मास्टर कहता ... अभी और ... अभी और .... और वो अपने हाथ और डंडे से मुझे आकार देता रहा जब तक की में एक कप के शेप में नहीं आ गया |
खैर ! सच कहु तो पहले तो मुझे बुरा लग रहा था , लेकिन अब में खुश था इतने कष्ट सह कर ही सही अब में कुछ बन गया हु , वर्ना उस लाल मिटटी के रूप में मेरी कोई वैल्यू नहीं थी |
लेकिन , में गलत था ... अभी तो और कष्ट सहने बाकि थे |
मास्टर ने मुझे उठाकर आग की भट्टी में डाल दिया गया .... मैंने अपने पुरे जीवन कभी इतनी गर्मी नहीं सही थी .. लगा मानो में वही जल कर भष्म हो जाऊँगा .... मै एक बार फिर चिल्लाया ... नहीं नहीं ..... मुझे बाहर निकालो .... अब बस करो ... अब बस करो ...
लेकिन मास्टर फिर से बोला.... अभी और .. अभी और
और कुछ देर बाद मुझे भट्टी से निकाल दिया गया |
अब मै अपने आप को देखकर हैरान था ... मेरी ताकत कई गुना बढ़ गयी थी ... मेरी मजबूती देखकर मास्टर भी खुश था , उन्होंने मुझे फौरन रंगने के लिए भेजा और सचमुच , उस दिन मुझे खुद पर इतना गर्व हो रहा था जितना पहले कभी नहीं हुआ था |
हाँ , ये भी सच है की उससे पहले मैंने कभी इतनी मेहनत नहीं की थी....इतने कष्ट नहीं सही थे .. लेकिन आज जब में अपने आप को देखता हु तो मुझे लगता है की संघर्ष मेरी मेहनत बेकार नहीं गयी , आज में सर ऊँचा उठा कर चल सकता हु .. आज में कह सकता हु की में दुनिया के सबसे अच्छे कपो में से एक हु |
राहुल सारी बाते बड़े ध्यान से सुन रहा था और जैसी ही कप ने अपनी बात पूरी की उसकी आँखे खुल गयी |
आज सपने में ही सही , राहुल मेहनत का महत्व समझ गया था | उसने मन ही मन ठान लिया की अब वो कभी मेहनत से जी नहीं चुराएगा और अपने टीचर और पेरेंट्स के कहे अनुसार मन लगा कर पढ़ेगा और कड़ी मेहनत करे
हमको क्या सीखना चाहिए ?
बच्चो इस कहानी से हमें कड़ी मेहनत करने की सीख मिलती है , फिर चाहे वो पढाई हो , खेल हो या कोई और चीज़ ! आपने सुना भी होगा -
There is no substitute to hard work . / कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है |
इसलिए अगर आप अपनी life में successful होना चाहते है तो कभी हार्ड वर्क से पीछे मत हटिये |
याद रखना - जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदर होगी !
0 टिप्पणियाँ